बैडमिंटन : डच जूनियर इंटरनेशनल में जीते मानसी, रवि
- बैडमिंटन : डच जूनियर इंटरनेशनल में जीते मानसी
- रवि
हर्लेम (नीदरलैंड्स), 27 फरवरी (आईएएनएस)। युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रवि ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी डच जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंट टूर्नामेंट में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हरियाणा के रवि ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के कियान यु ओवइ को 21-7, 21-15 से मात दी।
महिला एकल वर्ग में मानसी सिंह ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की जोहाना होफलर को 21-7, 21-10 हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे दौर में मानसी का सामना केटलिन क्रुस से होगा। अन्य भारतीयों में रोहन गुरबानी ने रूस के इगोर बोरिसोव को 21-15, 21-15 से और प्रणव राव गंधम ने जर्मनी के जार्ने श्लेवोइगट को 21-12, 21-9 से मात दी।
वहीं, साई विष्णु पुलेला ने ब्राजील के राफेल फारिया के तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-13 शिकस्त दी। महिला युगल में श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला की जोड़ी को इंडोनेशिया की लैनी तारिया मायासारी और जेसिता पुतरी मियांतोरो की जोड़ी से 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   27 Feb 2020 9:01 PM IST