जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से रह सकते हैं बाहर

Australian Open2021: Djokovic may stay out of Australian Open
जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से रह सकते हैं बाहर
विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन से रह सकते हैं बाहर

डिजिटल डेस्क, सिडनी। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना कोविड-वैक्सीन स्टेटस बताने से इंकार किया है, जिसके बाद से उनके अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संशय पैदा हो गया है। स्टेट ऑफ विक्टोरिया ने कहा है कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नहीं हुए खिलाड़ी इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

संघीय आव्रजन मंत्री एलेक्स हावकी ने बुधवार को एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में राज्य के इस फैसले की पुष्टि की है। हावकी ने कहा, सरकार ने अपनी सीमाएं स्थापित करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आपको दोहरा टीका लगवाना होगा।

विक्टोरियन प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज इस बात पर अड़े हुए हैं कि किसी के लिए भी छूट नहीं दी जाएगी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने कहा, मुझे अब भी नहीं पता कि मैं मेलबर्न जा पाऊंगा या नहीं। मैं अपना स्टेटस नहीं बताऊंगा कि मैंने वैक्सीन ली है या नहीं।

यह एक निजी मामला है और एक अनुचित जांच है। जोकोविच नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

आईएएनएस

Created On :   20 Oct 2021 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story