इयान बाथम ने कहा, मुझे हुआ था कोविड-19, मामूली बुखार समझ लिया था

Ian Batham said, I was a Kovid-19, had a slight fever
इयान बाथम ने कहा, मुझे हुआ था कोविड-19, मामूली बुखार समझ लिया था
इयान बाथम ने कहा, मुझे हुआ था कोविड-19, मामूली बुखार समझ लिया था

लंदन, 29 जून, (आईएएनएस)। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयान बाथम ने कहा है कि वह साल की शुरुआत में कोरोनावयरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन उन्होंने उसे मामूली बुखार समझ लिया था।

कोविड-19 से पूरा विश्व इस समय लड़ाई लड़ रहा है। अकेले ब्रिटेन में अभी तक इस बीमारी के 311,000 मामले सामने आए हैं जिसमें से 43,000 लोगों की जान चली गई है।

दनार्दनइको डॉट को डॉट यूके ने बाथम के हवाले से लिखा है, मुझे लगता है कि छह महीने पहले किसी को नहीं पता था कि यह क्या चीज है। इसके बारे में पहले कभी सुना नहीं था।

उन्होंने कहा, मुझे यह हो गया था, मुझे यह दिसंबर के आखिरी में हो गया था। मुझे लगा था कि मुझे बुखार हुआ है।

उन्होंने कहा, यह बुरा है कि यह इतने लंबे समय तक है, हम इसके बारे में गहराई से नहीं जानते हैं। यह एक तरह का अंधेरा है। देखते हैं कि क्या होता है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लोग काफी अच्छी तरह से इसे संभाल रहे हैं। मुझे लगता है कि लोग अगले कुछ और सप्ताह तक धैर्य दिखाएंगे ताकि हम उस तरह की स्थिति में आ जाएं कि आसानी से घूम सकें।

Created On :   29 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story