- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- No point in awards if I am not even picked for India A, rues Jalaj Saxena
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडिया टीम में सिलेक्शन न होने पर BCCI पर भड़का ये क्रिकेटर

हाईलाइट
- इंडिया ए में सिलेक्शन न होने पर छलका क्रिकेटर का दर्द
- एमपी के क्रिकेटर का बीसीसीआई से तीखा सवाल
- सिलेक्शन न हो तो ऐसे अवॉर्ड्स का क्या फायदा : जलज सक्सेना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के युवा क्रिकेटर जलज सक्सेना का बीसीसीआई पर गुस्सा फूट पड़ा है। लगातार 4 साल से रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे जलज सक्सेना का नाम इस साल भी माधवराव सिंधिया अवॉर्ड के लिए चुना गया है लेकिन इस साल ये युवा खिलाड़ी इस सम्मान को लेकर खुश नहीं बल्कि निराश है। जलज सक्सेना ने अवॉर्ड के लिए नाम की घोषणा होने के बाद कहा है कि अगर इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मुझे भारत-ए टीम के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर इस अवॉर्ड का क्या मतलब है।
सिलेक्शन न होने पर BCCI पर भड़के जलज
जलज सक्सेना बीते चार साल से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें 3 बार बीसीसीआई ने बेस्ट ऑलराउंडर का अवॉर्ड दिया है। तीन साल अवॉर्ड हासिल करना लेकिन इंडिया-ए टीम में चयन न होने पर जलज सक्सेना का गुस्सा अब फूट पड़ा है। इस साल माधवराज सिंधिया अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर जलज ने कहा है कि मुझे अवॉर्ड दिया जा रहा है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है, ये अवॉर्ड मुझे बस बेइज्जती जैसा महसूस होता है, मैं इसे लेकर तनाव में हूं। जलज ने कहा कि हर कोई मुझसे सवाल करता है कि बीते 4 साल में हर साल बीसीसीआई ने तुम्हे अवॉर्ड दिया है, फिर भी तुम्हें बड़े स्तर के टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाता है।
IPL को तरजीह देने पर भी भड़के जलज
जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर आईपीएल के प्रदर्शन को ज्यादा महत्व देने पर भी जलज सक्सेना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। जलज ने कहा कि ऐसा लगता है कि टीम में चयन के लिए आईपीएल ही एक पैमाना है। अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं हो सकते। मैं आईपीएल के लिए नहीं चुना गया तो क्या इसमें मेरी क्यया गलती है ?
रणजी ट्रॉफी में जलज का शानदार रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में बीते चार साल से जलज सक्सेना का रिकॉर्ड शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन उन्होंने केरल की तरफ से खेला था। केरल की ओर से खेले अपने पिछले सीजन में जलज ने रणजी ट्रॉफी में 522 रन बनाए थे जिसमें एक 1 शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 44 विकेट भी झटके थे। इससे पहले साल 2014-15 में उन्होंने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए रणजी में 583 रन बनाए थे और 17 विकेट लिए थे। साल 2015-16 में जलज के बल्ले से रणजी में 588 रन निकले और उन्होंने 49 विकेट हासिल किए। साल 2016-17 में उन्होंने 272 रन बनाए और 20 विकेट लिए थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI का बड़ा फैसला, अफगानिस्तान टीम को होगा फायदा
दैनिक भास्कर हिंदी: ED ने लगाया फेमा एक्ट के तहत BCCI सहित अन्य पर 121 करोड़ का जुर्माना
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार से BCCI की अपील, भारत-पाक सीरीज पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI को IPL की तरह ही टेस्ट क्रिकेट के लिए भी कुछ करना चाहिए: गंभीर