Haider Ali Rape Case: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर इंग्लैंड में मैच के दौरान गिरफ्तार, रेप का लगा आरोप, PCB ने प्लेयर को सस्पेंड किया

- पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर इंग्लैंड में मैच के दौरान गिरफ्तार
- रेप का लगा आरोप, PCB ने प्लेयर को सस्पेंड किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के यंग बैटर हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला 3 अगस्त का है, जानकारी अब सामने आई है। 3 अगस्त को वह कैंटरबरी मैदान में MCSAC (मेलबर्न क्रिकेट क्लब की टीम) के खिलाफ मैच खेल रहे थे। तभी ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस उन्हें मैदान से ही गिरफ्तार करके ले गई। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है ताकि वे देश से बाहर न जा सकें। इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। अगर 24 साल के इस क्रिकेटर पर लगे आरोप अगर सही साबित होते हैं तो उन्हें कितने साल तक की जेल हो सकती है? इंग्लैंड में रेप केस का कानून क्या है? चलिए जान लेते हैं।
पाकिस्तान ए टीम 17 UK दौरे पर थी
पाकिस्तान ए टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक UK के दौरे पर थे और उन्होंने दो तीन-दिवसीय मैच खेले, दोनों ड्रॉ रहे। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीती। कप्तान सऊद शकील और हैदर को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी बुधवार को UK से लौट आए। सऊद शकील निजी कारणों से दुबई में रुके हुए हैं।
इंग्लैंड में रेप केस की सजा क्या है?
इंग्लैंड में रेप केस के दोषी को कितने साल की जेल होगी? ये उसके रेप के प्रकार और क्रूरता आदि पर भी निर्भर करता है। lawtonslaw.co.uk के अनुसार अनुमानित समय सीमा बताना मुश्किल है लेकिन रेप के दोषी को 4 से 19 साल के बीच सजा दी जाती है। lawtonslaw.co.uk के अनुसार इंग्लैंड में रेप केस की अधिकतम सजा आजीवन कारावास है।
हैदर अली पहले भी विवाद में रहे हैं
हैदर का करियर पहले भी विवादों में रहा है। 2021 में अबू धाबी में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़े, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे से बाहर कर दिया गया था।
Created On :   8 Aug 2025 2:22 PM IST