IND Vs USA In U19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, तहलका मचाने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, तहलका मचाने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच
आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड वर्ल्ड का आगाज आज यानी 15 जनवरी, 2026 से होने जा रहा है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीन मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा और दो मैचों में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से और वेस्टइंडीज का मुकाबला तंजानिया से होगा।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड वर्ल्ड का आगाज आज यानी 15 जनवरी, 2026 से होने जा रहा है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीन मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा और दो मैचों में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से और वेस्टइंडीज का मुकाबला तंजानिया से होगा। भारतीय टीम का कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे, वहीं आज सबकी नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है।

अब तक खेले गए 16 अंडर-19 वर्ल्ड कप में से पांच बार ट्रॉफी जीतकर भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहली बार चैम्पियन टीम बनी थी।

भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कब और कहां देखें लाइव?

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। भारत के सभी मैच टीवी पर जरूर दिखाए जाएंगे और बाकी मैच ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाएंगे। वहीं, भारतीय समयानुसार सभी मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।

भारत-अमेरिका की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमें:

भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया।

अमेरिका की अंडर-19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रायान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।

Created On :   15 Jan 2026 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story