बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अमित शाह ने इंडियागठबंधन पर हमला बोला, कहा- सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ बना दिया

अमित शाह ने इंडियागठबंधन पर हमला बोला, कहा- सीमांचल को घुसपैठियों का गढ़ बना दिया
अमित शाह ने कहा बिहार में एनडीए सरकार घुसपैठिए को बाहर करने के लिए कड़ा कदम उठाएंगी। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा। कहा बोलो घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए कि नहीं। और उन्हें पूरा समर्थन देने की अपील की।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। सभी दलों ने दूसरे चरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। मतदान से पहले पूरे प्रदेश भर में राजनीतिक दल रैलियां करने में लगे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

शाह ने घुसपैठिए को लेकर क्या कहा?

अमित शाह ने कहा बिहार में एनडीए सरकार घुसपैठिए को बाहर करने के लिए कड़ा कदम उठाएंगी। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा। कहा बोलो घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए कि नहीं। और उन्हें पूरा समर्थन देने की अपील की।

शाह ने राहुल और तेजस्वी की कौन सी यात्रा की बात कही?

इस दौरान गृहमंत्री ने राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे पर तंज कसा। उन्होंने कहा ये लोग 'सेव द इंफिल्ट्रेटर्स यात्र' शुरू करने जा रहे हैं। जिसका मकसद सीमाचंल में घुसपैठियों का गढ़ बनाना है। इसके बाद उन्होंने कहा बीजेपी सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर करने का काम करेगी।

घुसपैठिए नौकरियां छीन रहे- शाह

गृहमंत्री ने कहा बिहार में घुसपैठिए आकर यहां के युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, गरीबों का राशन खा रहे हैं और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अवैध कब्जे की बात कही। जो घुसपैठिए जमीन लेकर बैठे हैं उनकों जमींदोज कर दिया जाएगा।

अगले पांच साल में घुसपैठिए होंगे बाहर

अमित शाह ने यह भी बताया कि लालू यादव के शासनकाल में कई अवैध कारोबार शुरू हुए। जो इन घुसपैठियों द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगले पांच साल में बीजेपी और एनडीए सरकार सीमांचल से सभी अवैध गतिविधियों को पूरी तरह खत्म कर देगी। उन्होंने मंच से लोगों को एनडीए के पच्क्ष में वोट करने को कहा। जिससे बिहार में शांति और विकास कायम हो सके। हमारी सरकार बनने पर सीमांचल से आतंक और अवैध नेटवर्ट का सफाया किया जा सके।

एनडीए ने कितनी सीटों का दिया टारगेट?

उन्होंने कहा घुसपैठिया मुक्त भारत निश्चित रूप से करेंगे। एनडीए दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। हमारी 160 से ज्यादा सीटें आएंगी। बहुमत मिलने पर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। इस पर भ्रम नहीं फैलाया जाना चाहिए।

Created On :   8 Nov 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story