बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव की आई तीखी प्रतिक्रिया, कहा- बंदरों की टोली में बैठा दिए जांए तो अलग ही नजर...

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। वहां जनसभा के दौरान गांधी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए महागठबंधन से जोड़ दिया जो चर्चा का विषय बन गया है। सीएम योगी के इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के पप्पू, अप्पू और टप्पू वाले बयान को सोशल मीडिया प्लेटर्फाम एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा -"जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं. बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!"
सीएम योगी ने गांधी के तीन बंदरों का उदाहरण क्यों दिया?
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, "तीन नए बंदर, एनडीए सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों को न देख पा रहे हैं, न सुन पा रहे हैं और न ही उसके बारे में बोल पा रहे हैं।"
इस जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा महात्मा गांधी के तीन बंदरों का जिक्र किया। जिसमें पहले बंदर का संदेश - बुरा मत देखो, दूसरा- बुरा मत सुनो और तीसरा - बुरा मत बोलो का संदेश देते थे। लेकिन इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं, पप्पू जो NDA के अच्छे कामों को देख नहीं सकते, टप्पू जो सुन नहीं सकते और तीसरे जो बोलते वक्त इन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं।
यूपी कौन-से नेता बिहार में किसके पक्ष में प्रचार कर रहे?
बता दें कि इस समय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यूपी के नेता भी प्रचार करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वहां एक दूसरे पर हमला बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने जा रहे हैं। जनसभाओं में अपने उम्मीदवार के पच्छ में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सपा चीफ अखिलेश यादव महागठबंधन के पच्क्ष में प्रचार कर रहे हैं। महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
जहां एक ओर सीएम योगी जहां महागठबंधन के नेताओं को लेकर बयान दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव भी एनडीए पर हमला बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा इस बार बिहार में बदलाव होना तय है। यहां की जनता परिवर्तन चाहती है। इस बार यहां के नौजवान एक युवा मुख्यमंत्री की सरकार बनाने जा रहे हैं।
Created On :   4 Nov 2025 1:56 AM IST












