Chhattisgarh News: रजत जयंती वर्ष पर जिला प्रशासन और प्रेस इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन रक्षित आरक्षी केन्द्र मॉडिंग पीड़िंग, मोहला में जिला प्रशासन और प्रेस इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
सद्भावना मैच का उद्देश्य प्रशासन और मीडिया के बीच आपसी सौहार्द, समन्वय और सद्भावना को सुदृढ़ करना, तथा खेल के माध्यम से टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था। सद्भावना मैच का शुभारंभ कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं सभी खिलाड़ियों को “बेस्ट ऑफ लक” कहकर किया गया। कलेक्टर प्रजापति ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली मिलेगी, आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई तय सीएम मोहन यादव
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेस इलेवन टीम ने सभी विकेट खोकर 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह एवं एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य ने शानदार ओपनिंग की, जिसमें एसपी यशपाल सिंह और
एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य की बेहतरीन साझेदारी ने 38 रन बनाकर जिला प्रशासन की टीम को जीत दिलाई। मैच की मनोरंजक कमेंट्री और खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके पश्चात दूसरा मैच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर जिला प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 76 रनों का लक्ष्य दिया। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने ओपनिंग करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने दोनों टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रशांत शर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कहा राज्योत्सव केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं, बल्कि यह हमारे आपसी सौहार्द, सहयोग और एकता का प्रतीक है। सद्भावना मैच हमें टीम वर्क, अनुशासन और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा सिखाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में दोनों टीमों को बधाई देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष की भावना को खेल, उत्साह और एकता के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पत्रकार, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   5 Nov 2025 6:30 PM IST












