मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात, पूछा उनका हाल..

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात, पूछा उनका हाल..
  • अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान
  • मरीजों को मुहैया हो रहे कई नए प्रस्ताव
  • डॉ यादव ने कहा - हेल्थ के मामले में हमारी सरकार बहुत गंभीर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "वर्षा काल चल रहा है, वर्षा काल में हमारे जो रेगुलर मरीज आ रहे हैं, वो स्वाभाविक रूप से आयेंगे, लेकिन मरीजों को आने में कोई कठिनाई न हो... डॉ यादव ने कहा कि हमीदिया हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, जिसकी अपनी क्षमता 2250 बेड की है। अभी करीब 1850 बेड तैयार है। इनमें करीब 1400 मरीज हैं। हमारा हॉस्पिटल का मैनेजमेंट चल रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें किसी को कठिनाई नहीं आए। कुछ नए काम की दृष्टि से यहां मेरे पास प्रस्ताव भी आए हैं।

रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी 35 करोड़, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आर्थोपेडिक्स 42 करोड़ और कैंसर उपचार के लिए नई मशीनें 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। बोर्नमेरो सेंटर जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। पीजी छात्रों के लिए नया छात्रावास ब्लॉक 20 करोड़ का, एमआरआई सिटी मशीन जल्द ही 20 करोड़ की आने वाली है। नया एकीकृत ओपीडी ब्लॉक 35 करोड़ का ये हाईराइस बिल्डिंग बनेगी, नया यूजी छात्रावास 17 करोड़ का बनेगा।

विकास के मामले में, हेल्थ के मामले में हमारी सरकार बहुत गंभीर है। सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले राशि का उपयोग प्रॉपर हो.. इससे जनता के बीच में एक विश्वास बनता है। और सरकारी अस्पतालों में जनता का विश्वास भी है। हमारा प्रयास है कि इन सभी कामों में गुणवत्ता और दक्षता के साथ सभी अपनी ड्यूटी करें। समय-समय पर निरीक्षण करने से स्वाभाविक रूप से एक विश्वास बनता है। हॉस्पिटल एक ऐसा स्थान है, जहां जनता कष्ट में तुरंत दौड़कर आती है। अस्पताल सुविधाओं की दृष्टि से प्रॉपर काम करें..."

Created On :   22 July 2024 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story