Siddaramaiah on RSS: 'यह सच्चाई कि एक सनातनी ने सीजेआई पर जूता...' कर्नाटक सीएम ने बीजेपी और RSS पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज रविवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सनातनियों से दूरी बना कर रहें। साथ ही उन्होंने भाजपा और संघ परिवार से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। मुख्यमंत्री ने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस ने बीआर अंबेडर और उनके द्वारा निर्मित किए गए संविधन का विरोध करना बताया है।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि देश प्रदेश के नागरिकों और समाज में प्रगतिशील ताकतों से जुड़ने की अपील भी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा, "अपना साथ सही लोगों से रखें। ऐसे लोगों से जुड़े जो समाज के लिए खड़ें हों, उन लोगों से नहीं जो सामाजिक बदलाव का विरोध करते हैं या सनातनी विचारधारा से जुड़े हैं।"
सीजेआई गवई को लेकर कही ये बात
सीएम सिद्धारमैया ने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई पर एक व्यक्ति ने जूता फेंकना का प्रयास किया था। इस प्रकार की मानसिकता समाज में गहराई से अपनी जड़े मजबूत कर चुकी है। जिसे उन्होंने रूढ़िवादी सोच का प्रतीक माना है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "यह सच्चाई कि एक सनातनी ने सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश की, यह दर्शाता है कि सनातनी और कट्टरपंथी तत्व आज भी समाज में मौजूद हैं। इस घटना की निंदा सिर्फ दलितों को ही नहीं बल्की सभी को करनी चाहिए। तभी हम कह सकते है कि समाज बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ रहे है।"
संगठन पर लगाए ये आरोप
सिद्धारमैया ने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस और संघ परिवार ने हमेशा से बीआर अंबेडकर के विचारों का विरोध किया है। मौजूदा समय में भी उनके विचारों को चुनौती दी जा रही है। उनका यह भी कहना है, "वे इस झूठ फैला रहे हैं कि कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव में हराया। लेकिन सच्चाई अंबेडकर ने अपने हाथों से लिखी है कि विनायक दामोदर सावरकर और श्रीपद अमृत डांगे ने मुझे हराया। ऐसे सच समाज के सामने लाने जरूरी हैं ताकि संघ परिवार के झूठ का पर्दाफाश किया जा सके।"
Created On :   19 Oct 2025 8:30 PM IST