MP News: पुलिस ट्रैनिंग में डोनेशन कैंप में आरक्षकों ने किया रक्तदान, महिला आरक्षकों को मिली स्वास्थ्य सलाहा

पुलिस ट्रैनिंग में डोनेशन कैंप में आरक्षकों ने किया रक्तदान, महिला आरक्षकों को मिली स्वास्थ्य सलाहा
  • पुलिस ट्रैनिंग में डोनेशन कैंप में आरक्षकों ने किया रक्तदान
  • महिला आरक्षकों को मिली स्वास्थ्य सलाहा
  • मुख्य अतिथि डॉ. विनीत कपूर ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोच्च आदर्श बताया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन दिन पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा। इस मौके पर बुधवार को भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी में हमीदिया अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर और महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विनीत कपूर, पुलिस मुख्यालय निर्देशन राजाबाबू सिंह सहित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। शिविर में 40 नव आरक्षकों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही 326 महिला आरक्षकों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. विनीत कपूर ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोच्च आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान देता है। रक्तदाता के अपने स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है। उन्होंने विशेष रूप से महिला नव आरक्षकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित फिटनेस का ध्यान रखने की सलाह दी।

हमीदिया अस्पताल की ओर से डॉ. प्रांजल खरे एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति ने महिला स्वास्थ्य, संतुलित पोषण, स्त्री रोग संबंधी सावधानियों तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर जानकारी दी।

Created On :   18 Sept 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story