- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया में भदार नदी के पुल पर...
दर्दनाक सड़क हादसा: उमरिया में भदार नदी के पुल पर बाइकें भिड़ीं, 2 की मौत, 5 घायल

- उमरिया में भीषण सड़क हादसा
- आपस में टकराईं दो बाइक
- दो लोगों की मौके पर ही मौत
डिजिटल डेस्क, उमरिया। समीपी जिले कटनी के बरही की सीमा पर स्थित भदार नदी के पुल पर सोमवार शाम करीब 5 बजे 2 बाइकों में हुई आमने-सामने की भिड़त में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र से कटनी के बरही अस्पताल रेफर किया गया है।
इंदवार थाना पुलिस के मुताबिक, कटनी जिले के बुजबुजा निवासी और उमरिया जिले के मुंगवानी निवासी बाइक सवारों के बीच टक्कर हुई। हादसे में कटनी, गुन्नौर निवासी अनिल कोल और उमरिया मुंगवानी निवासी वीरदास कोल (25 वर्ष) की मौत हो गई। बाइक पर ही सवार सचिन कोल, पुष्पराज, सूरज, पुनीत सिंह व एक अन्य घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से बरही के अस्पताल भेजा गया है।
अमरपुर अस्पताल के डॉक्टर शिव प्रजापति ने बताया कि शवों को अमरपुर अस्पताल में रखा गया है, जबकि घायलों में शामिल सचिन कोल, पुष्पराज कोल, सूरज कोल, पुनीत सिंह और एक अन्य को कटनी के बरही अस्पताल रेफर किया गया है।
Created On :   12 Aug 2025 12:41 AM IST