3 ड्रग पेडलर से 10.3 करोड़ की MD बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने ड्रग्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 ड्रग पेडलरों को 10.3 करोड़ की एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल वर्ली यूनिट ने तीन ड्रग पेडलर के पास से 5 किलोग्राम ड्रग बरामद किया है। इनकी निशानदेही पर बांद्रा इलाके से 5 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ड्रग्स की कीमत 10.03 करोड़ रुपए है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल को जानकारी मिली थी कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में कुछ संदिग्ध ड्रग पेडलर घूम रहे हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने जाल बिछाकर तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सर्च के दौरान अधिकारियों को 60 ग्राम संदिग्ध ड्रग, 100 ग्राम दूसरी ड्रग दूसरे संदिग्ध के पास से मिली है, जबकि तीसरे के पास 110 ग्राम एमडी बरामद की गई है।
पूछताछ के बाद अन्य ठिकाने पर छापेमारी
आरोपियों से पूछताछ के बाद दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से 4.79 किलोग्राम एमडी बरामद की गई। जिसकी कुल कीमत 10.03 करोड़ रुपए है। तीन गिरफ्तार संदिग्ध में से एक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उसे 2021 में एक केस में गिरफ्तार किया गया, बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
Created On :   21 March 2023 11:52 AM IST












