जिले में मंगलवार को 114 लोग कोविड से स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!

114 people returned to their homes in the district on Tuesday from Kovid, taint of happiness!
जिले में मंगलवार को 114 लोग कोविड से स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!
जिले में मंगलवार को 114 लोग कोविड से स्वस्थ होकर लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में लगातार कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढती जा रही है| मंगलावर को 114 व्यक्ति जिला कोविड आइसोलेशन,आईसीयू वार्ड,ओर कोवीड केयर सेंटर वात्सल्य भवन और होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए है|विगत दो दिनों में 218 लोगो ने कोरोना से जंग जीती है|सोमवार को श्रीमती लीलाबाई 65 वर्ष ने कोविड आईसीयू से स्वस्थ होकर लोटी ओर मंगलवार को श्रीमती कृष्णाबाई 62 वर्ष मनासा को आइसोलेशन से सामान्य स्थिती होने पर घर पर आइसोलेट रहने के लिए डिस्चार्ज किया गया है| जिले में बढ़ाये जा रहे कोविड केयर सेंटर-जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में कोविड केयर सेंटर की संख्या बधाई जा रही है डाईट बालिका छात्रवास में 50 बेड का सेंटर ओर विक्रम खोर हॉस्पिटल में 10 बेड का कोविड सेंटर प्रारम्भ किया गया है।

शासन द्वारा की जा रही,निर्धारित मात्रा में ऑक्सीजन को जिला चिकित्सलय एवं अन्य अधिकृत कोविड केयर सेंटर पर स्टॉक उपलब्धतानुसार जरूरत के हिसाब से भेजी जा रही है|जावद में भी सिविल हॉस्पिटल में 10 बेड का ऑक्सीजन बेड सपोर्टेड कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।जिसका मंगलवार से ऑक्सीजन लाइन फिटिंग कार्य प्रगति पर है| कोविड जांच रिपोर्ट आने तक स्वयं घर में आइसोलेट रहें–जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने आमजनो से अपील की है, कि इस समय कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बहार ना जाए। हमसब को मिलकर इस संक्रमण की चेन को तोडना है।

यह घरों में रहकर ही संभव है| जांच करवाने के बाद स्वयं अपने घर में आइसोलेट रहे ओर पोजिटिव आते है,तो मोबाइल मेडिकल यूनिट दवाई आदि उपलब्ध कराएगी|यदि पोजिटिव आने के बाद यदि कोई लक्षण नहीं है ओर घर में अलग रहने की व्यवथा न हो, तो जिले के कोविड केयर सेंटर पर भर्ती रहे,ताकि अन्य परिवार जन को संक्रमण न हो सके|

Created On :   28 April 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story