- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले में 12 लोग हुए कोविड से...
जिले में 12 लोग हुए कोविड से स्वस्थ-अब मात्र 118 एक्टिव केस "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्गदर्शन में जिले में कोविड से स्वस्थ होने वालो की संख्या में वृद्धि हो रही है। डीसीएचसी नीमच, कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन, कस्तूरबा गाँधी सेंटर, जावद, मनासा के कोविड केयर सेंटर में बेहतर उपचार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की देख-भाल से आमजन कोविड संक्रमण से स्वस्थ हो रहे है।
मंगलवार को 12 लोग स्वस्थ हुए है। अब जिले में 118 एक्टिव कोरोना मरीज है। जिनका उपचार जारी है। डॉ.महेश मालवीय ने बताया, किफिलहाल कोविड से बचाव के दो ही उपाय है।
जिसमे कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना एवं कोविड वेक्सीन का टीका लगवाना है।सभी कोविड केयर सेंटर पर पर्याप्त बेड है, जिले के कोविड केयर सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में खाली बेड उपलब्ध है, ऐसे व्यक्ति जो पॉजिटिव है, वे होम आइसोलेशन की बजाय सेंटर पर भर्ती हो जाए, ताकि जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे एवं संक्रमण की चैन को शीघ्र ही तोड़ा जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर हेल्पलाईन नम्बर-1075 पर संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   9 Jun 2021 1:39 PM IST