- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- 137 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ...
137 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ (खुशियों की दास्तां)!
By - Bhaskar Hindi |20 May 2021 10:13 AM IST
137 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ (खुशियों की दास्तां)!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड संक्रमण से बुधवार को 137 लोग स्वस्थ हुए है।
नीमच में कोविड केयर सेंटर,डीसीएचसी जिला चिकित्सालय नीमच के आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड से नाथूलाल आलोरी गरवाड़ा, चमनलाल खेड़ा दारू, लालकुँवर ग्राम चंगेरा सहित वात्सल्य भवन कोविड सेंटर, कस्तूरबा सेंटर, मनासा, जावद कोविड सेंटर और होम आइसोलेशन से लोग स्वस्थ हुए है।
19 मई की स्थिति में जिले में 747 एक्टिव कोविड मरीज है, जिनका डीसीएचसी जिला चिकित्सालय नीमच, तीनों विकासखण्ड के कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में उपचार जारी है।
Created On :   20 May 2021 2:20 PM IST
Next Story