जिले में मंगलवार को 139 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ "खुशियों की दास्‍ता"!

139 people in the district on Tuesday suffered a healthy happiness from covid infection!
जिले में मंगलवार को 139 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ "खुशियों की दास्‍ता"!
जिले में मंगलवार को 139 लोग हुए कोविड संक्रमण से स्वस्थ "खुशियों की दास्‍ता"!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड संक्रमण से मंगलवार को 139 लोग स्वस्थ हुए है। नीमच में लगातार कोविड केयर सेंटर, डीसीएचसी जिला चिकित्सालय नीमच के आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड और होम आइसोलेशन से लोग स्वस्थ हो रहे है।

मंगलवार को किरण सिंधी कॉलोनी, अशोक ऑफिसर कॉलोनी, भंवरदास आमलीभाट निवासी सहित बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय नीमच से स्वस्थ होकर घर लौटे है।

3 मई की स्थिति में 935 एक्टिव कोविड मरीज है, जिनका उपचार डीसीएचसी, सीसीसी, या होम आइसोलेशन में उपचार जारी है।

Created On :   5 May 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story