शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 15 लाख की लूट, एक बदमाश जौनपुर में ढेर गैंग लीडर और मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार

15 lakh looted after killing the liquor companys bookkeeper, a scumbag piled up in Jaunpur
शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 15 लाख की लूट, एक बदमाश जौनपुर में ढेर गैंग लीडर और मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार
सतना शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 15 लाख की लूट, एक बदमाश जौनपुर में ढेर गैंग लीडर और मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। 6 मार्च को दोपहर पौने 2 बजे सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नगर निगम कार्यालय के पास संचालित सेंट्रल बैंक के सामने ६ मार्र्च को दिनदहाड़े एक शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह (५७) की हत्या कर १५ लाख लूटने वाले जौनपुर उत्तरप्रदेश का शार्पशूटर आनंद सागर यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी उसरापुर-पचवार जिला जौनपुर, को गुरूवार तड़के जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में यूपी और एमपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उसका एक साथी मौके से बच निकला। पुलिस ने घटना स्थल से स्विफ्ट कार और 2 पिस्टल समेत बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। वहीं गैंग के मुखिया सुभाष यादव पुत्र घुरहू निवासी बम्बावन देवरिया जिला जौनपुर और मास्टरमाइंड जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू पुत्र मुरली यादव 35 वर्ष, निवासी जेंडलपुर जिला जौनपुर, को संयुक्त टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जेडी के कब्जे से लूट के 70 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं। इस वारदात में स्थानीय स्तर पर सपोर्ट मुहैया कराने वाले मनीष सिंह बरगाही, गौरव सिंह बरगाही और दीपनारायण पांडेय को सतना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि जेडी उर्फ जिलेदार के साथ वारदात की साजिश रचने वाला दीपक पटेल उर्फ दिप्पू निवासी कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान, लूट-मर्डर की वारदात के दो दिन बाद एक मारपीट में गंभीर रूप से घायल होकर जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।मुठभेड़ में युपी पुलिस का एक आरक्षक भी घायल हो गया।
एनकाउंटर में सतना पुलिस की टीम की अगुवाई कर रहे थे उपनिरीक्षक रूपेंद्र राजपूत,टीम हेड कांस्टेबल संदीप तिवारी,हरीश मिश्रा, पुष्पेंद्र बागर और,दीपक शर्मा शामिल थे।

Created On :   17 March 2023 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story