एसटी के काफिले में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें  

20 new buses will soon join the ST convoy
एसटी के काफिले में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें  
अमरावती एसटी के काफिले में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें  

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती विभागीय परिवहन विभाग  के काफिले में आगामी 15 दिनों में 20 नई बसें आएगी। इस कारण यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस तरह की जानकारी राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने मंगलवार को पत्र परिषद में दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से पहले 465 बसेस सड़कों पर दौड़ती थी। इसमें से 25 बसों को मालवाहक गाड़ी के रूप में मई 2020 में परिवर्तित किया गया। 
उन्होंने बताया कि 40 गाड़ियां समयबाह्य होने से उन्हें स्क्रैब किया गया। इसके अलावा 25 शिवशाही बसों को स्क्रैब किए जाने से लगभग 100 के करीब बसें कम हुई थी। बसांे की संख्या कम होने पर लंबी दूरी की बस फेरियां कम कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नियमित बस सेवा देने का प्रयास किया गया। आगामी 15 से 20 दिनों में जिले में 20 नई बसें आएगी। इस कारण 361 पुरानी ओर नई 20 इस तरह कुल 381 बसें जिले के परिवहन विभाग के काफिले में रहेगी। किंतु सड़कों पर मात्र 330 के करीब बसें  दौड़ेगी। क्योंकि औसतन हर रोज एक बस को पासिंग के लिए आरटीओ  कार्यालय में भेजना पड़ता है और पासिंग के लिए बस भेजने से पहले उसके टायर बदलना, कलरिंग करना, लाइट चेक करना आदि काम के लिए एक बस लगभग तीन दिन बंद रहती है। इस कारण वर्तमान में एसटी डिपो के पास 360 बसें होने के बावजूद सड़कों पर मात्र 330 बसें ही दौड़ती है। 

Created On :   22 March 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story