- Home
- /
- महाराष्ट्र में दसवीं के 21 फीसदी...
महाराष्ट्र में दसवीं के 21 फीसदी विद्यार्थियों का रुझान कॉमर्स की ओर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दसवीं की परीक्षा देने वाले राज्य के 17 लाख 36 हजार विद्यार्थियों में से 21 फीसदी का रुझान वाणिज्य संकाय की ओर है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किए गए एप्टिट्यूट टेस्ट (रुझान परीक्षण) में यह बात सामने आई है। शनिवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने एप्टिट्यूट टेस्ट के नजीते घोषित किए।
दसवीं के विद्यार्थियों का रुझान जानने के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ऑन लाइन एप्टिट्यूड टेस्ट कराता है। इस टेस्ट के जरिए यह जानने की कोशिश की जाती है कि विद्यार्थी का रुझान कला, वाणिज्य, तकनीक, स्वास्थ्य, कृषि, फाइन आर्ट्स जैसे किन विषय में ज्यादा है। मीडिया से बातचीत में तावडे ने जानकारी दी कि कुल 17 लाख 36 हजार 104 विद्यार्थियों ने ऑन लाइन टेस्ट में हिस्सा लिया था। इसमें से 21 फीसदी का रुझान वाणिज्य की ओर है।
इससे पहले 2017 में लिए गए टेस्ट में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने फाइन आर्ट्स में रुचि दिखाई थी। इस बार फाइन आर्ट्स में 18 फीसदी, युनिफार्म्ड सेवा क्षेत्र में 15 फीसदी, कृषि क्षेत्र में 13 फीसदी, स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में 12 फीसदी, कला क्षेत्र में 11 फीसदी और तकनीकि क्षेत्र में 10 फीसदी विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है।
तावडे ने कहा कि अगले साल से यह टेस्ट और जल्दी लेने की कोशिश की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा मदद मिल सके। बता दें कि राज्य शिक्षा बोर्ड और श्यामची आई फाउंडेशन मिलकर इस टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को रुझान की जानकारी देते हैं। जिससे विद्यार्थी करियर के लिए अपने रुझान के विषय को चुन सकें।
Created On :   12 May 2018 10:38 PM IST