जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर चढ़ाया 2300 किलोग्राम का लड्डू

2300 kg laddus offered on the Nirvana festival of Lord Parsvanath in Madhuban, the pilgrimage site of Jains
जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर चढ़ाया 2300 किलोग्राम का लड्डू
झारखंड जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर चढ़ाया 2300 किलोग्राम का लड्डू
हाईलाइट
  • जैनियों के तीर्थस्थल मधुबन में भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर चढ़ाया 2300 किलोग्राम का लड्डू

 डिजिटल डेस्क, रांची। जैनियों के सबसे प्रमुख तीर्थस्थल गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन में 23वें तीथर्ंकर भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर 2300 किलोग्राम का विशाल लड्डू अर्पित किया गया। निर्वाण महोत्सव में देश-विदेश से जुटे हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

मधुवन तीर्थक्षेत्र से 4440 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान पारसनाथ के मंदिर में यह विशाल लड्डू अर्पित करने के लिए 23 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गयी। सुसज्जित ट्रैक्टर पर रखे गये इस निर्वाण लड्डू के साथ से भक्तों का लंबा काफिला चलता रहा। बुधवार और गुरुवार को इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन मधुबन स्थित जैनियों की तेरहपंथी कोठी की ओर से किया गया। पूरा तीर्थस्थल क्षेत्र दो दिनों से णमोकार मंत्र और भगवान पाश्र्वनाथ के जयघोष से गूंजता रहा।

बता दें कि जैनियों के 24 तीथर्ंकरों में से 20 की निर्वाण भूमि मधुबन है। इस वजह से यह उनका सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यहां भगवान पाश्र्वनाथ का निर्वाण महोत्सव हर वर्ष धूमधाम से आयोजित होता है। इस वर्ष भी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड सहित विदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं। महोत्सव का आयोजन मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज, आचार्य भगवंत प्रमुख सागर जी महाराज समेत 21 जैन मुनियों के सानिध्य में हुआ।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Aug 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story