अमरावती के 33 प्रभागों में मतदाताओं के नाम इधर से उधर होने की 262 शिकायतें

262 complaints about the names of voters being diverted in 33 divisions of Amravati
अमरावती के 33 प्रभागों में मतदाताओं के नाम इधर से उधर होने की 262 शिकायतें
वोटर लिस्ट में खामियां अमरावती के 33 प्रभागों में मतदाताओं के नाम इधर से उधर होने की 262 शिकायतें

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती मनपा के आगामी चुनाव के लिए मनपा ने कुल 33 प्रभागों के लिए प्रारूप मतदाता सूची पिछले माह 23 जून को घोषित की थी। इस प्रारूप मतदाता सूची पर मनपा की ओर से नागरिकों को आपत्ति व सुझाव दाखिल करने के लिए कहा गया था। 33 प्रभागों में मतदाताओं के नाम इस प्रभाग से उस प्रभाग में जाने की कुल 262 शिकायतें मनपा में दर्ज हुई थीं। अब प्राप्त शिकायतों की दखल लेकर मनपा का चुनाव विभाग अंतिम मतदाता सूची को घोषित करने में जुट गया है। 

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मनपा ने चुनावी कार्यक्रम पर अमल करते हुए 23 जून को मनपा के कुल 33 प्रभागों के लिए प्रारूप मतदाता सूची घोषित की थी। मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने यह सूची घोषित करते समय यह स्पष्ट किया था कि 2021 की विधानसभा निहाय मतदाता सूची के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची बनाई गई है और नागरिकोंं के अवलोकनार्थ सूची मनपा के सभी पांच जाेन कार्यालय और मुख्य चुनाव कार्यालय में सार्वजनिक की गई थी। इस प्रारूप मतदाता सूची पर रविवार 3 जुलाई तक आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसके तहत रविवार 3 जुलाई तक कुल 262 शिकायतें मनपा को प्राप्त हुईं। 2 व 3 जुलाई को अवकाश रहते हुए भी शिकायतें स्वीकारने के लिए मनपा में चुनाव विभाग का कक्ष शुरू रखा गया था। 
 

Created On :   5 July 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story