- Home
- /
- अमरावती मनपा में ओबीसी को 27...
अमरावती मनपा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार अमरावती मनपा के 33 प्रभागों की 98 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में ओबीसी के लिए सीटों का आरक्षण शुक्रवार 29 जुलाई को ड्रॉ निकालकर किया गया। मनपा ने आयोग के निर्देश पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इसके अनुसार मनपा क्षेत्र की कुल 98 सीटों में से 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। उसमें 13 सीटें ओबीसी पुरुषों के लिए और 13 सीटें ओबीसी महिलाओं के लिए छोड़ी गई है। शुक्रवार 29 जुलाई को मनपा के मोर्शी रोड पर स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में यह आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया। इससे पूर्व मनपा ने 33 प्रभागों की 98 सीटों के लिए जब आरक्षण निश्चित किया था, तब ओबीसी के लिए आरक्षण न रखते हुए ड्रॉ निकाले गए थे। उस ड्रॉ में सर्व साधारण प्रवर्ग के लिए छोड़ी गई सीटों में से 26 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित की गई। स्थानीय निकाय संस्था में नियम के अनुसार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण घोषित रहने से ओबीसी के लिए आरक्षित रखी गई। 26 सीटों में से 13 सीटे महिलाओं के लिए छोड़ी गई है।
Created On :   30 July 2022 4:38 PM IST