चंद्रपुर जिले के 34 पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जिले के 19 थानेदार, 11 एपीआई और 4 पीएसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। आदेश मिलते ही अनेक अधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधि शाखा के थानेदार रवींद्र शिंदे का तबादला गडचांदुर थाना, नियंत्रण कक्ष के पीआई योगेश्वर पारधी को राजुरा थाना, साइबर सेल के संदीप एकडे को कोरपना थाना, अनिल जिट्टावार को दुर्गापुर थाना, स्थानीय अपराध शाखा के बालासाहब खाडे को मानव संसाधन विभाग चंद्रपुर, पडोली के पीआई महेश कोंडावार को स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर, घुग्घुस के पीआई बबन पुसाटे को नियंत्रण कक्ष, मूल के पीआई सतीशसिंह राजपूत को चंद्रपुर शहर थाना, आसिफराज शेख को घुग्घुस थाना, नागभीड़ के पीआई राजू मेंढे को नियंत्रण कक्ष चंद्रपुर, मानव संसाधन विभाग के पीआई सुनीलसिंह पवार काे पडोली थानेदार, नियंत्रण कक्ष चंद्रपुर के पीआई सुनील परतेकी का मूल स्टेशन, भद्रावती थानेदार गोपाल भारती को नियंत्रण कक्ष, आर्थिक अपराध शाखा के विपीन इंगले को भद्रावती थानेदार, ब्रह्मपुरी थानेदार रोशन यादव को यातायात शाखा के वरिष्ठ थानेदार तबादला किया गया।
इसी तरह चंद्रपुर शहर थानेदार सुधाकर आंभारे का ब्रह्मपुरी थाना, अमोल काचोरे को वरोरा थाना, वरोरा थानेदार दीपक खोब्रागडे को आर्थिक अपराध शाखा चंद्रपुर, भीमराव कोरेटी को सुरक्षा शाखा, भद्रावती के एपीआई सुभाष मस्के को आर्थिक अपराध शाखा चंद्रपुर, अजितसिंह देवरे को माजरी थाना, घुग्घुस के संजय सिंह को पुलिस अधीक्षक के वाचक पद, कोठारी के थानेदार तुषार चौहान को सिंदेवाही थानेदार, सिंदेवाही के योगेश घारे को नागभीड़ थाना, बल्लारपुर के एपीआई विकास गायकवाड को कोठारी थानेदार तथा चंद्रपुर के एपीआई जयप्रकाश निर्मल को विरुर पुलिस स्टेशन, गडचांदुर के गोरक्षनाथ नागलोत का धाबा, आर्थिक अपराध शाखा के युवराज सहारे को लाठी पुलिस स्टेशन, विरुर के राहुल चौहान का तबादला नियंत्रण कक्ष चंद्रपुर किया गया है, तो चंद्रपुर के राजेंद्र वाघमोरे को यातायात शाखा चंद्रपुर, पीएसआई शैलेश का वणी कैंप, गोंडपिपरी के पीएसआई धर्मराज पटेल को उप पुलिस स्टेशन पिट्टीगुडा, वणी कैंप के पीएसआई मंगेश मोहतुरे को दुर्गापुर और उप पुलिस स्टेशन पिट्टीगुडा के शरद आवारे का भद्रावती तबादला किया गया है।
आखिरकार कोंडावार को एलसीबी की कमान
एसपी रवींद्र परदेशी ने जिले के 34 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें इधर से उधर किया गया। इसमें पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार को पडाेली थाने से प्रमोशन मिलते हुए लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की कमान सौंपी गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, एलसीबी के लिए कुछ पुलिस निरीक्षक इच्छुक थे। जिसमें प्रमुखत: से शहर थाने के निविर्तमान थानेदार सुधाकर अंभोरे का नाम था। कुछ वर्ष पहले अंभोरे एलसीबी की कमान संभाल चुके हंै तथा आनेवाले कुछ वर्षों में वे सेवानिवृत्त होनेवाले हैं। ऐसे में वे एलसीबी से सेवानिवृत्त होने की उम्मीद लिए प्रयास में जुटे थे। लेकिन उनका ब्रह्मपुरी थाने में तबादला किया गया। उधर, विगत कुछ दिनों से कोंडावार को एलसीबी की कमान सौंपी जाएगी, ऐसी चर्चा थी। जिस पर अब मुंहर लग गई। निवर्तमान एलसीबी के पीआई बालासाहेब खाडे को एलसीबी से सीधे मानवी विकास संसाधन विकास में तबादला किया गया है।
Created On :   10 Feb 2023 3:03 PM IST