जिले में 62 लोग कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ, जिले में एक्टिव केस मात्र 328 "खुशियों की दास्‍तां"!

62 people in the district are healthy due to covid infection, active case only 328 Tales of Happiness in the district!
जिले में 62 लोग कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ, जिले में एक्टिव केस मात्र 328 "खुशियों की दास्‍तां"!
जिले में 62 लोग कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ, जिले में एक्टिव केस मात्र 328 "खुशियों की दास्‍तां"!

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्गदर्शन में जिले के कोविड केयर सेन्‍टरों में की गई बेहतर उपचार व्‍यवस्‍थाओं के परिणामस्‍वरूप लोग स्‍वस्‍थ्‍य होकर अपने घर लौट रहे है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड नियंत्रण ओर बचाव को लेकर जिले में किये गए बेहतर प्रबंधन से लगातार स्वस्थ होने वालो की संख्या में वृद्धि हो रही है।

जिला चिकित्सालय नीमच के आइसोलेशन वार्ड,कोविड आईसीयू वार्ड और सस्पेक्टेड वार्ड और वात्सल्य भवन, कोविड केयर सेंटर मनासा, जावद के सेंटरो से बड़ी संख्या में आमजन बेहतर उपचार से स्वस्थ होकर घर लौटे है। शुक्रवार को 62 लोग स्वस्थ हुए है।

अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीज मात्र 328 है। जिनका उपचार डीसीएचसी जिला चिकित्सालय नीमच एवं कोविड केयर सेंटर तथा सामान्य स्थित वाले मरीज होम आइसोलेश्न से स्वस्थ हो रहे है। जिले में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में बड़ी संख्या में बेड रिक्त है। मुख्य चिकि‍त्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने सभी आमजन से अपील की है, कि कोई तकलीफ हो, तो ग्रामीणजन उसे छुपाये नहीं, तुरंत नजदीकी फीवर क्लिनिक पर जाँच कराए,वहां पर शासन द्वारा निशुल्क मेडिसिन किट उपलब्ध है।

उन दवाइयों का सेवन करें और कोई लक्षण कोविड जैसे दिखे, तो नजदीकी कोविड केयर सेंटर पर भर्ती होकर इलाज करवाए। बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवाई या स्टेरोइड का सेवन न करें। जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर हेल्प लाइन नम्बर-1075 पर संपर्क कर, कोविड सम्बन्धी जानकारी ले सकते है।

Created On :   29 May 2021 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story