जिले में 65 लोग कोविड से स्‍वस्‍थ्‍होकर लौटे अपने घर घबराए नही सावधानी रखें ,निंरतर हो रहे कोवड से!

65 people in the district returned healthy from covid, do not panic your home, take care, from the ongoing covad!
जिले में 65 लोग कोविड से स्‍वस्‍थ्‍होकर लौटे अपने घर घबराए नही सावधानी रखें ,निंरतर हो रहे कोवड से!
जिले में 65 लोग कोविड से स्‍वस्‍थ्‍होकर लौटे अपने घर घबराए नही सावधानी रखें ,निंरतर हो रहे कोवड से!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने वालो की संख्‍या निरंतर बढती जा रही है। शुक्रवार को 65 व्‍यक्ति कोविड आइसोलेट,आईसीयू वार्ड, कोविड केयर सेंटर ओर होम आइसोलेशन से स्‍वस्‍थ हुए है| शुक्रवार को आईसीयू वार्ड से 52 वर्षीय बसेडीभाटी के नारायणजी पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍होकर घर लोटे है।

नीमच सिटी के 46 वर्षीय भारतसिंह ने भी कोरोना को हराया और वे कोविड आईसीयू से स्‍वथ्‍य होकर अपने घर गए।जिले के कोविड केयर सेंटर शासकीय कस्तूरबा छात्रावास,वात्‍सल्‍य भवन,मनासा केयरवेल,चोरडिया निजी अस्पताल से एवं होम आइसोलेशन में निर्धारित दिवसों में दी गई दवाईयां, सांवधानियो का पालन करते हुए और संतुलित भोजन का सेवन करने से वे पूरी तरफ से स्‍वथ्‍य हुए है|

कोविड जांच करवाने के बाद रिपोर्ट आने तक स्‍वयं घर मे आइसोलेट रहे-जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने सभी आमजनो से अपील की है,कि इस समय कोई भी व्‍यक्ति बिना कार्य से बाहर ना जाये। हम सब को मिलकर सक्रंमण चेन को तोडना है। यह घर मे रहकर ही संभव है|

जांच करवाने के बाद स्‍वयं अपने घर मे आइसोलेट रहे ओर पॉजिटिव आने के बाद यदि कोई लक्षण नही है,ओर घर मे अलग रहने की व्‍यवस्‍था न हो,तो जिले के कोविड केयर सेटर पर भर्ती रहे,ताकि परिजन को संक्रमण ना हो।

Created On :   24 April 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story