- Home
- /
- अमरावती में पूर्णा प्रकल्प के 7...
अमरावती में पूर्णा प्रकल्प के 7 दरवाजे किए बंद

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)। अमरावती.तीन दिन पहले जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण चांदुर बाजार तहसील के पूर्णा प्रकल्प का पानी खतरे के निशान तक पहुंचने के कारण प्रकल्प के सभी दरवाजे 10 सेंमी तक खोले गए थे। रविवार को इसमें से 7 दरवाजे बंद किए गए और दो दरवाजे 10 सेंमी तक खुले रखकर प्रति सेकंड 11.33 घनमीटर पानी छोड़ा जा रहा है। इस बीच विदर्भ सिंचाई विभाग महामंडल द्वारा 10 जुलाई को दी गई जानकारी के अनुसार पूर्णा मध्यम प्रकल्प में 10 जुलाई को 447.09 मीटर जलसंग्रह है तथा अकोला जिले के घुंगशी बैरेज प्रकल्प में 254.0 मीटर पानी है। अमरावती जिले के उर्ध्व वर्धा में 339.20, यवतमाल जिले के पुस प्रकल्प में 390.03, अरुणावती में 325.91, बेंबला में 266.15, अकोला जिले के काटेपूर्णा में 342.31, वान में 398.53 मीटर, बुलढाणा जिले के नलगंगा प्रकल्प में 288.78, पेनटाकली में 555.25 तथा खडकपूर्णा प्रकल्प में 516.96 मीटर जलसंग्रह है। जिले के मध्यम प्रकल्प में शहानुर 438.90 मीटर, चंद्रभागा 498.10 मीटर, पूर्णा 447.09, सपन 504.60 मीटर, पंढरी 424.76 मीटर, गरगा में 344.50 मीटर, यवतमाल जिले के अधरपुस जलाशय में 303.50 मीटर, सायखेड़ा में 272.00 मीटर, गोकी में 312.86, वाघाडी 315.40, नवरगांव 252.50, बोरगांव 315.95 मीटर तथा अकोला जिले के निरगुणा में 384.55, मोरणा में 361.70, उमा में 339.00, घुंगशी बैरेज में 254.00 मीटर, वाशिम जिले के अडाण में 376.71 मीटर, सोनल में 448.70 मीटर, एकबुर्जी में 144.05 और बुलढाणा जिले के मध्यम प्रकल्प यानी गंगा में 400.50 मीटर, पलढग में 398.70 मीटर, मस में 322.20 मीटर, कोराडी 545.00 मीटर, मन में 370.60 मीटर, तोरणा में 402.15 मीटर तथा उतावली मध्यम प्रकल्प में 366.00 जलसंग्रह है।
Created On :   11 July 2022 3:20 PM IST