मनपा के 7 अस्पताल हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर घोषित

7 hospitals of Municipality declared health and wellness centers
मनपा के 7 अस्पताल हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर घोषित
अमरावती मनपा के 7 अस्पताल हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर घोषित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा अंतर्गत आनेवाले मनपा के 7 शहरी स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में घोषित किया गया है। स्वास्थ्य वर्धिनी केंंद्र द्वारा सभी 7 शहरी स्वास्थ्य केंद्र में दो योग प्रशिक्षक होंगे। नियुक्ति कर योगा सेशन शुरू किया गया है। यह जानकारी साेमवार को मनपा ने आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी। 

शहर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ रही है। इस पृष्ठभूमि पर सोमवार को निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने समीक्षा बैठक ली। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य यंत्रणा की बढ़ती व्याप्ति को देख स्वास्थ्य यंत्रणा को और अधिक मजबूत करने के निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में बताया गया कि अमरावती मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्र कालोनी,  वडाली, बडनेरा के मोदी अस्पताल, आईसोलेशन हॉस्पिटल, विलास नगर, हैदरपुरा व भाजीबाजार आदि 7 शहरी स्वास्थ्य केंद्राें को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में घोषित किया गया है। इन अस्पतालों की नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन अंतर्गत रंगरोगन किया गया। इस कार्य से मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सौंदर्यीकरण में वृद्धि हुई है।

12 नए स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्रों को मिली मंजूरी
15वें वित्त आयोग अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 12 नए स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र की मान्यता दी गई है और उन्हें  जल्द ही कार्यान्वित करने के आदेश दिए गए हंै। यहां संजीवनी द्वारा टेली कंस्लटेशन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। 
 

Created On :   5 July 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story