- Home
- /
- 7 लाख की अवैध कच्ची शराब बरामद
7 लाख की अवैध कच्ची शराब बरामद

डिजिटल डेस्क, पृथ्वीपुर। भेलसा गांव के पास जामनी नदी के किनारे जंगल में अवैध शराब की भटिटयां चलाकर शराब का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 लाख की अवैध शराब बरामद की। मौके से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, अन्य की तलाश जारी है।
आबकारी उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी ने बताया कि भेलसा गांव के जंगल में जामनी नदी के पास अवैध रूप से शराब की भट्टियां लगाकर शराब का कारोबार करने की सूचना, मुखबिर से जिला अधिकारी को मिल रही थी। जिनके निर्देशन पर आज 1 से 3 बजे के बीच कार्रवाई करते हुए जामनी नदी के पास जंगल में पहुंचकर कार्रवाई की गई, जिसमें नदी और जंगल का फायदा उठाकर एक आरोपी को छोड़कर अन्य आरोपी भाग निकले। पकड़े गये आरोपी का नाम कमलेश यादव निवासी भेलसा है। अवैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार से 60 ड्रम, जिसमें 250 लीटर कच्ची शराब, 12 हजार लीटर महुआ, भट्टियां व अन्य शराब बनाने का सामान बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपये है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर, उन आरोपियों की तलाश तेज कर दी हैं। इस कार्रवाई में जिले भर के 14 आबकारी एवं 4 पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
Created On :   21 July 2017 9:22 PM IST