हाईवोल्टेज करंट से 74% झुलसे मरीज को मिला नया जीवन

74% scorched patient got new life due to high voltage current
हाईवोल्टेज करंट से 74% झुलसे मरीज को मिला नया जीवन
अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम के प्रयास रंग लाए हाईवोल्टेज करंट से 74% झुलसे मरीज को मिला नया जीवन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के बैद्यनाथ चौक स्थित अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने हाईवोल्टेज करंट लगने से 74% झुलसे मरीज को नया जीवन दिया है। गुरुवार को मरीज को डिस्चार्ज किया गया। इस संबध में आयोजित पत्र परिषद में डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि, ब्रह्मपुरी निवासी अनिल रणदिवे को हाईवोल्टेज करंट लगा था। 31 दिसंबर को उसे अरिहंत अस्पताल में भर्ती किया गया। जब लाया गया, तब शरीर का 74% हिस्सा जल चुका था। उसके बचने की संभावना न के बराबर थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, नर्सिंग स्टाफ, सहायक कर्मचारी आदि ने दिन-रात एक कर मरीज को स्वस्थ करने में मदद की।

शरीर पर नाममात्र थी स्किन
नया जीवन पाने वाले मरीज को जब अस्पताल में लाया गया, तब उसके शरीर पर स्किन नाममात्र थी। कई बार सर्जरियां की गईं। मुंबई से स्कीन मंगवायी गई। शरीर के जिन अंगों पर स्किन नहीं थी, वहां स्किन लगायी गई। सीधे हाथ की कोहनी के नीचे का हिस्सा गैंगरीन होने के कारण अलग किया गया। डेढ़ माह बाद मरीज में हलचल शुरु हुई। इसके बाद वह धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगा। डॉक्टरों की टीम के अनुसार उन्होंने अपने जीवन में पहलीबार ऐसे मरीज को स्वस्थ होते देखा है।  विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉ. उत्कर्ष शाह, डॉ. शाहनवाज सिद्धीकी, डॉ. आकाश दुरगकर, डॉ. श्रीनिवास सुरपाम, स्नेहजीत वाघ, डॉ. सुबोध गुप्ता, डॉ. सौरभ पटले, डॉ. प्रणव कुमार झा, डॉ. उज्ज्वल वानखेड़े, डॉ. पलक शाह, डॉ. हर्षवर्धपन जैन, डॉ. दीपक मदनकर, डॉ. जितेंद्र कवरती, डॉ. रोशन भुजावरकर व डॉ. संदीप मेश्राम अादि का समावेश था।

160 बिस्तर क्षमता, अत्याधुनिक सुविधाएं
अरिहंत मलटीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 160 बिस्तर क्षमता के साथ अत्याधुनिक जांच व उपचार सुविधा उपलब्ध है। यहां ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंसेस, ऑर्थोपेडिक्स, क्रिटिकल केयर, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी के क्षेत्रों में एंड-टू-एंड मल्टीस्पेशालिटी सेवाएं उपलब्ध हैं। अरिहंत नेत्रालय एक सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल है। इसके अलावा यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, स्त्री रोग, पीआईसीयू और एनआईसीयू, क्रिटिकल केयर (सीसीयू, आईसीयू, एनआईसीयू, एसआईसीयू) और आंतरिक चिकित्सा, बाल रोग, विशेष शल्यक्रिया, टेस्ला इमेजिंग, समेत समस्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। यहां अत्याधुनिक कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला, 3 टेस्ला एमआरआई, वाइड बोर मल्टीस्लाइस सीटी और रेडियोलॉजी और आधुनिक पैथोलॉजिकल प्रयोगशाला से सुसज्जित है। 
 


 

Created On :   24 March 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story