शिक्षा: बेटियों ने प्रदेश का मान और सम्मान बढ़ाया मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल, 6 मई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और राज्य का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा वर्ष 2024-25 के परिणामों की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 76.22% और हायर सेकेंडरी में 74.48% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जो पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से पूर्ण 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा में सतना जिले के अमरपाटन की प्रियल द्विवेदी ने विज्ञान-गणित समूह में 492/500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। उन्होंने इन मेधावी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई दी।
मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि परीक्षा में असफल रहने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इन्हें एक और अवसर मिलेगा, जिससे वे फिर से परीक्षा देकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। साथ ही, जो विद्यार्थी अपने अंक सुधारना चाहते हैं, वे भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मध्य प्रदेश इस प्रकार की पुनर्परीक्षा की व्यवस्था लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परीक्षा संचालन की मानक प्रक्रिया निर्देशिका का विमोचन भी किया।
मंडल की महानिदेशक भारद्वाज ने बताया कि तकनीकी सुधारों और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता के चलते इस वर्ष किसी भी परीक्षा केंद्र पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई और पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं घटी। नकल के मामले भी न्यूनतम रहे। परीक्षा संचालन प्रणाली को निरंतर अद्यतन किया जाता रहेगा।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। कक्षा 12वीं के परिणाम में इस वर्ष 74.48% विद्यार्थी सफल रहे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.99% अधिक है। वहीं, कक्षा 10वीं में 76.22% सफलता दर रही, जिसमें गत वर्ष की तुलना में 18.12% की वृद्धि दर्ज की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 10:39 PM IST