IPL 2025: नई जर्सी पहन कर CSK के खिलाफ घरेलू मैदान पर उतरेगी KKR, इस खास पहल के तहत किया ये इंतजाम, जाने क्या है खास

- नई जर्सी पहन कर CSK के खिलाफ घरेलू मैदान पर उतरेगी KKR
- 'शहोशी रानी' पहल के तहत किया ये इंतजाम
- शाहोशी रानी का बंगाली में मतलब होता है "बहादुर महिला"
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होने वाली है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन टीम एक खास जर्सी पहन कर मैदान पर सीएसके के खिलाफ उतरने वाली है। बता दें, बीते मंगलवार को भी केकेआर के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग के दौरान भी एक अलग जर्सी पहनी थी।
दरअसल, टीम की ये नई जर्सी 'शहोशी रानी' नाम की एक अनूठी पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य वंचित समुदायों में महिलाओं को नई चीजें सिखाना और उन्हें सशक्त बनाना है है। जानकारी के लिए बता दें, शाहोशी रानी का बंगाली में मतलब होता है "बहादुर महिला"।
इस पहल के तहत टीम की जर्सी पर एक एक अलग लोगो होगी। इसके अलावा, खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ईडन गार्डन्स में महिलाओं के सम्मान में एक नई जर्सी पहनेंगे जिसपर 'शाहोशी रानी' लिखा होगा। बता दें, ट्रेनिंग के दौरान भी मैदान पर 40 से ज्यादा महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान टीम की को ओनर जूही चावला ने उनसे बातें भी की थी।
बताते चलें, टीम की को ओनर जूही चावला ने इस विषय पर बात करते हुए कहा, "शाहोशी रानी सिर्फ एक अभियान नहीं है, यह असली साहस का जश्न है। ये महिलाएं प्रेरणास्रोत हैं और हमें उनके साथ अपना मंच साझा करने का सम्मान मिला है। हमें उम्मीद है कि उनकी कहानियां दूसरों को भी उतना ही प्रभावित करेंगी जितना उन्होंने हमें किया है।"
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस समय पांच मैच जीते और इतने ही हारे हैं। इस सीजन में अपने पहले छह घरेलू मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल करने वाली अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में अपने घरेलू सफर को शानदार तरीके से खत्म करना चाहेगी।
Created On :   7 May 2025 12:51 AM IST