IPL 2025: गेम में वापस लौट आई है GT! कप्तान गिल ने कैच लपकने के बाद स्टेडियम में बैठी भीड़ को कराया चुप, वायरल हुआ रिएक्शन

- IPL 2025 के 56वें मैच में आमने-सामने हैं MI और GT
- कप्तान गिल ने कैच लपकने के बाद स्टेडियम में बैठी भीड़ को कराया चुप
- मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मैच की पहली पारी में घरेलू टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान फील्डिंग कर रही गुजरात टाइटंस ने कुछ बड़ी गलतियां की थी। लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।
मैच में शुरुआती गलतियों की वजह से गिल काफी परेशान हुए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने हिम्मत हारने के बजाय गेम को अपने हाथों में लिया फील्डिंग के दौरान तीन शानदार कैच लपके। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज तिलक वर्मा और नमन धीक का कैच लपक उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लेकिन इस दौरान एक कैच लपकने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा रिएक्शन दिया जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, मैच की शुरआत में पॉवर प्ले के दौरान तीन कैच छोड़ देने की वजह से गुजरात टाइटंस की जमकर आलोचना हो रही थी। लेकिन इसके बाद गिल ने शानदार फील्डिंग कर टीम को तीन सफलताएं दिलाई। इस दौरान उन्होंने एक कैच लपकने के बाद स्टेडियम में बैठे दर्शकों की ओर देखते हुए चुप रहने का इशारा किया। उन्होंने अपनी हरकत से भीड़ को संदेश दिया कि गुजरात टाइटंस खेल में वापस आ गई है।
मैच की बात करें तो (खबर लिखने तक), वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 156 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद जब गुजरात टाइटंस इस टारगेट का पीछा करने उतरी तब बारिश की वजह से खेल में काफी रुकावटें शुरु हो गई। पहली बार 15वें ओवर में बारिश की शुरुआत हुई जिसकी वजह से खेल रुक गया। हालांकि, बाद में खेल की शुरुआत हुई लेकिन 19वें ओवर की शुरुआत होने से पहले फिर से बारिश की शुरुआत हो गई जिसकी वजह से एक बार फिर से खेल रुक गया।
Created On :   7 May 2025 12:19 AM IST