IPL 2025: क्या GT के खिलाफ हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकती है MI? जाने क्या कहते हैं समीकरण

- GT के खिलाफ हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकती है MI
- MI के खिलाफ मैच में GT ने 3 विकेटों से हासिल की जीत
- घरेलू मैदान पर हार के साथ ही थमा MI का विजयरथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वानखेड़े स्टेडियम पर बीते मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरता टाइटंस के हाथों 3 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत के साथ अपने जीत के सिलसिले को लगातार सातवें मैच तक बढ़ाने की फिराक में थी। लेकिन मैच के अंतिम ओवर में 15 रनों का बचाव करने में टीम असफल रही और उनके जीत का सिलसिला यहीं थम गया। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल पर एक पायदान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब सभी के मन में सवाल आने शुरु हो गए हैं कि क्या यहां से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं?
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 12 मैचों में से 7 मैच जीते हैं। इसी के साथ उनके खाते में 14 अंक है। अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत जाती है तो वह टॉप-4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस अगर अपने बचे हुए दो लीग मैच बड़े अंतर से जीत जाती है और कोई एक टीम 18 से ज्यादा अंकों के साथ लीग स्टेज में अपना सफर खत्म नहीं करती है तो मुंबई इंडियंस टॉप-2 में पहुंच सकती है।
जानकारी के लिए बता दें, पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने वाली टीमें पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे से भिड़ती हैं। वहीं, टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, उस मैच का विजेता सीधे फाइनल का टिकट थमा दिया जाता है। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ना होता है।
Created On :   7 May 2025 1:59 AM IST