800 चारपहिया और 2000 दोपहिया बिके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुढ़ी पाड़वा त्योहार से हिंदू नववर्ष का शुभारंभ होता है। इस दिन घर, वाहन, सोना आदि खरीदना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि लोग पहले से बुकिंग कर गुढ़ी पाड़वा पर डिलीवरी लेते हैं। इस वर्ष गुढ़ी पाड़वा पर बाजार गुलजार रहे। सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रापर्टी आदि मिलाकर शहर में करोड़ों का व्यापार हुआ है।
करोड़ों का व्यापार
विदर्भ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज पांडे ने बताया कि गुढ़ी पाड़वा पर ऑटोमोबाइल मार्केट से एक दिन में लगभग 800 चारपहिया और 2000 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी हुई है।
ऑटोमोबाइल डीलर अक्षित नांगिया ने बताया कि इन दिनों ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ी है। शहर की सड़कों पर ईवी की संख्या बढ़ती जा रही है।
दाम बढ़ने के बावजूद सर्राफा में भी ग्राहकी अच्छी रही। सर्राफा व्यापारी राजेश रोकडे ने बताया कि गुढ़ी पाड़वा पर शहर की जनता ने अपेक्षा से ज्यादा सहयोग किया है। लोगों ने सोना तो खरीदा ही साथ ही आगामी त्योहार अक्षय तृतीया के लिए बुकिंग भी की।
Created On :   23 March 2023 10:44 AM IST











