- Home
- /
- कर्ज ने ली एक और किसान की जान, एमपी...
कर्ज ने ली एक और किसान की जान, एमपी में अब तक 55 आत्महत्याएं

डिजिटल डेस्क, खरगोन। कर्ज से तंग आकर बुधवार को जिले के एक और किसान ने मौत को गले लगा लिया। टेकसिंह नाम के 55 वर्षीय किसान ने 4 जुलाई को जहर खा लिया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई।
टेकसिंह अजानगांव पिपलिया का रहने वाला था। उसकी फसल खराब हो गई थी और वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टेक सिंह का बेटा बताता है कि उसके पिता पर 8-10 रुपए का कर्ज था। जो उसने बैंक, सहकारी समिति और साहूकार से लिया था। हाल में मिर्च की फसल चौपट हो गई और पूरा परिवार बेहद गरीबी की जकड़ में आ गया।
इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि एमपी में बीते एक माह के दौरान 55 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिहोर और रायसेन जिलों के गांवों में किसान परिवारों से मुलाकात के बाद यह बात कही। गौरतलब है कि कर्जमाफी और फसल के वाजिब दाम को लेकर पिछले महीने पश्चिमी मध्यप्रदेश के सैकड़ों किसानों ने आंदोलन किया था।
Created On :   12 July 2017 7:36 PM IST