- Home
- /
- मुख्यालय में न रहनेवाले बिजली...
मुख्यालय में न रहनेवाले बिजली कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के अधिकांश बिजली कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं। जिससे बिजली आोपूर्ति एक बार खंडित हो जाने से समय पर सुचारू नहीं की जाती। मुख्यालय में न रहनेवाले बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश सांसद अशोक नेते ने दिए हंै। गड़चिरोली जिलाधिकारी कार्यालय में सांसद अशोक नेते की अध्यक्षता में बिजली समिति की सभा आयोजित की गई। इस समय जिलाधिकारी संजय मीना, अधीक्षक अभियंता रवींद्र गाडगे, कार्यकारी अभियंता डोंगरवार, महिला आघाड़ी के प्रदेश सदस्य रेखा डोलस आदि उपस्थित थे।
गड़चिरोली जिले के कृषिपंपों को दिन में बिजली आपूर्ति करने, आष्टी, चामोर्शी, मार्कंडा गांव के लिए स्वतंत्र बिजली फिडर देने, अहेरी उपकेंद्र के लिए निधि मांग का प्रस्ताव तत्काल पेश करने, आदिवासी क्षेत्र के लिए 30 प्रतिशत अधिक निधि लेने, कार्यान्वित हुए उपकेंद्र का लोकार्पण करने, आदिवासी व जंगल क्षेत्र में भूमिगत बिजली केबल डालने, नियमित बिजली आपूर्ति के लिए सभी बिजली कर्मचारी मुख्यालय में रहकर सेवा देने, नई बिजली कनेक्शन के लिए सिंगल फेज व थ्री फेज मीटर उपलब्ध करने, मीटर के अभाव में ग्राहकों को बाजार से मीटर खरीदना पड़ रहा है। ग्राहकों को तत्काल मीटर उपलब्ध करें। खेती के लिए पर्याप्त दबाव से आपूर्ति करें, नक्सलग्रस्त क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति कर लोगों को राहत देने के निर्देश सांसद अशोक नेते ने सभा में दिए है इस सभा में जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   9 July 2022 7:23 PM IST