प्रशासन शीघ्र करे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही: चिरौल्या

डिजिटल डेस्क,पन्ना। समाजसेवी लक्ष्मीनारायण चिरौल्या ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नगर के अंदर एवं आस-पास बेशकीमती शासकीय जमीन पर हजारों की संख्या में अतिक्रमणकारियों ने कच्चे एवं पक्के घर बना लिये हैं। इस दिशा में नवीन कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय के बगल से तलहटी क्षेत्रान्तर्गत खसरा क्रमांक 2600/1/1 के अंतर्गत लगभग बने 20 घर एवं खसरा क्रमांक 2597 गौर चौपरा क्षेत्रान्तर्गत एक दर्जन घर दिनांक 27 फरवरी 2023 को प्रशासन द्वारा गिराये गये लेकिन नवीन कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय के बगल से खसरा 2597 एवं 2600 के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों सहित अतिक्रमणकारियों के दो से तीन मंजिला पक्के मकान नहीं गिराए गए। चौपरा मंदिर के पास जिनके छोटे-छोटे घर गिरे हैं उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। नगर के इन्द्रपुरी कॉलोनी, नजरबाग स्टेडियम के पीछे, खेजरा मंदिर, साइन्स कॉलेज के पीछे, सतना वैरियल के पास, बर्फ फैक्ट्री के पीछे तथा काष्ठागार के सामने सहित चीमट में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए मकान भी गिराने में प्रशासन नाकाम रहा। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलन्द हैं और अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए ऐसे लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करना चाहिये। वहीं प्रशासन नवीन कलेक्ट्रेट तथा न्यायालय के बगल के खसरा क्रमांक 2597 एवं 2600 के अंतर्गत अतिक्रमण नहीं हटाना चाहता तो जिनके घर तलहटी के अंतर्गत गिराये गये हैं उनके घर प्रशासन एक सप्ताह के भीतर शीघ्र बनवाये।
Created On :   21 March 2023 12:18 PM IST