महाराष्ट्र में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Agniveer recruitment process begins in Maharashtra
महाराष्ट्र में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन परीक्षा के लिए 15 मार्च तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन  महाराष्ट्र में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सेना के लिए अग्निवीरों के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई है। पहले चरण में उम्मीदवारों की भारी भीड़ के चलते कई केंद्रों पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। इसी के मद्देनजर अब चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है और पहले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी और उत्तीर्ण होने के बाद ही शारीरिक जांच के लिए बुलाया जाएगा।  मुंबई भर्ती कार्यालय ने वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।www.joinindianarmy.nic.in पर 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है जो 15 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। इस परीक्षा में वही युवा शामिल हो सकेंगे जिनका मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे, नाशिक, रायगढ़, पालघर, नंदुरबार और धुले जिलों में अधिवास है।पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों को ईमेल पर प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र पर लिखी तारीख और समय के मुताबिक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी। परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी। मई महीने में सेना की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी होगी और प्रवेश पत्र पर अंकित तारीख और जगह पर शारीरिक दक्षता और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। सफल अग्निवीरों को देश की सेवा के लिए बुलाया जाएगा। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली बार भर्ती प्रक्रिया के दौरान रह गई कमियों में सुधार किया गया है जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाया जा सके और भर्ती प्रक्रिया आसान बनाया जा सके। उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि भर्ती के लिए वे दलालों के जाल में न फंसे क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं होगा। 
 

Created On :   16 Feb 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story