- Home
- /
- एयर इंडिया फ्लाइट की मुंबई में...
एयर इंडिया फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया की गोवा-मुंबई फ्लाइट के हाईड्रोलीक फेल हो जाने से सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रात 8 बजकर 36 मिनट पर फ्लाइट 662 के इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी और नौ बजकर अठारह मिनट पर उसकी सफल लैंडिंग करा ली गई। मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयरक्राफ्ट मेन रनवे पर ही खड़ा रहा। फिलहाल सभी यात्रियों सुरक्षित बताए गए हैं और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
The aircraft landed safely at 2118 hrs runway was handed over for operations at 2140 hours. Everyone is safe, no injuries reported. Aircraft is parked safely: Chhatrapati Shivaji International Airport spokesperson on Air India Goa-Mumbai flight"s emergency landing
— ANI (@ANI) May 21, 2018
Created On :   21 May 2018 10:41 PM IST