तोतलाडोह के सभी 14 गेट खोले, गहरा नाला उफान पर

All 14 gates of Totladoh opened, deep drain on boom
तोतलाडोह के सभी 14 गेट खोले, गहरा नाला उफान पर
नागपुर तोतलाडोह के सभी 14 गेट खोले, गहरा नाला उफान पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर( रामटेक) । तहसील के तोतलाडोह बांध का जलसंचय 85% पार होते ही सिंचाई विभाग ने बांध के सभी 14 दरवाजे 0.3 मीटर खोल दिए गए हैं। जिसमें से 380.203 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी पेंच, कन्हान नदी में छोड़े जाने से इन नदियों के किनारे बसे गांवों, बस्तियों के नागरिकों को सतर्क रहने की सूचना उप-विभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, रामटेक ने सिंचाई विभाग के रिपोर्ट के हवाले से जारी की है।  जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को 6 बजे 8 व शाम 7 बजे 6, ऐसे कुल 14 दरवाजे खोले गए हैं। तोतलाडोह जलाशय का जलस्तर 488.13 मीटर, जलसंचय 876.132 दलघमी यानी 86.16 प्रतिशत आंका गया है। जलस्तर के उतार-चढ़ाव के साथ बांध के गेट का संचालन होने की जानकारी सिंचाई अधिकारियों ने दी हैं।

गहरानाला में उफान... 
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश से जलाशय लबालब हो गए हैं। हमारे छिंदवाड़ा संवाददाता के अनुसार  माचागोरा जलाशय के चार गेट खोलने से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश से गहरानाला उफान पर आने से छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे को दोपहर 3.30 बजे बंद कर दिया गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे वाहनों को आमला-रामपेठ मार्ग से डायवर्ट किया गया, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मार्ग पर भी वाहनों को निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 6.40 बजे बाढ़ का पानी उतरने पर रास्ता खोला गया। नाला किनारे जमा गाद और वाहनों की घमा-चौकड़ी से बार-बार जाम की स्थिति बनती रही।

Created On :   25 July 2022 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story