- Home
- /
- नपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने...
नपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन, वकीलों ने भी उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, सिवनी । शहर के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष समेत सभी पार्षदों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से करोड़ों का अनुदान मांगा है। शनिवार को सिवनी आए सीएम चौहान को नपाध्यक्ष शफीक खान और सभी पार्षदों नेे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। इसमें १८ मांगों में नवीन जलावर्धन योजना की जांच की मांग की है। सिवनी नगर के लिए सीवर लाइन सिस्टम एवं ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति देने,नगर पालिका कार्यालय भवन के लिए पांच करोड़ देने, आडिटोरियम के लिए दो करोड़ की राशि विशेष अनुदान से प्रदान करने,एक क्रिकेट मैदान की स्वीकृति देने, स्वीमिंग पूल के लिए छह करोड़ देने,इन डोर स्टेडियम की स्वीकति प्रदान करने सहित अन्य मांगे ज्ञापन में रखी हैं।
अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने सीएम चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि सिमरिया में सिविल कोर्ट के स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई को रोका जाए। सिविल कोर्ट सिवनी को यथावत रखकर उसके उत्तर और पश्चिम दिशा में लगी सरकारी जमीन को अधिग्रहित कर न्यायालय परिसर का वहीं पर विस्तार कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाए। ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष रवि गोल्हानी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, सचिव निखिलेंद्र नाथ सिंह, सहसचिव हीरालाल जरगे, कोषाध्यक्ष अजय बाबा पाण्डेय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
विहिप ने भी उठाई मांग
विश्व हिंदू परिषद ने भी सीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कुरई के सिमरिया गांव में हुई घटना के मामले में एसआईटी के सामने रखे गए साक्ष्य सार्वजनिक करने की मांग की।वर्ष 2015 के दौरान खुर्सीपार निवासी प्रदीप हनवत की हत्या के मामले में मृतक के परिवार को 11 लाख रुपए देने के वादे को पूरा करने आदि मांगे रखी गई। ज्ञापन सौंपते समय दिग्विजय सिंह राजपूत,सूर्या जंघेला,देवेन्द्र सेन,माधव दुबे दीपक यादव उपस्थित रहे।
इन्होंने भी सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने भी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख रूप से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग रखी।ज्ञापन सौंपते समय संघ के अध्यक्ष यदुप्रसाद डेहरिया, लोचन सिंह बेस, पूनाराम ठाकुर, विनायकराव मराठे आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भारतीय अन्नदाता किसान संगठन ने भी क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा और किसानों का ऋण माफ करने की मांग की। साथ ही पेंच परियोजना की नहरो को सुधारने और विस्तार करने की मांग की। इस अवसर पर हुकुमचंद सनोडिय़ा,शिवराम पटेल, रंजीतसिंह बघेल, विनोद यादव, घनश्याम सनोडिया आदि मौजूद रहे।
Created On :   7 Nov 2022 5:38 PM IST