बिना नंबर प्लेट के कार लिए इलाहाबद से लखनऊ पहुंच गई मेयेर

Allahabad mayor Abhilasha Gupta arrived in Lucknow in a car without number plate
बिना नंबर प्लेट के कार लिए इलाहाबद से लखनऊ पहुंच गई मेयेर
बिना नंबर प्लेट के कार लिए इलाहाबद से लखनऊ पहुंच गई मेयेर

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। एक सवाल हमेशा से उठता रहा है कि क्या गरीब और अमीर के लिए नियम अलग-अलग हैं। यूं तो वीवीआईपी को पुलिस प्रशासन पर रौब झाड़ते हुए अक्सर देखा जाता है। कई बार ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी चेकिंग के वक्त वीवीआईपी के गुस्से का शिकार होना पड़ता है, लेकिन हाल का मामला थोड़ा अलग है। दरअसल इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता बिना नंबर प्लेट की कार लिए लखनऊ पहुंच गई। जब उसने इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था, "मुझे कार प्रशासन की ओर से मिली है, मैंने इसे नहीं खरीदा है। मैंने दो दिन पहले ही उन्हें बता दिया था कि स्कोडा कार पर नंबर प्लेट नहीं है। उन्होंने नंबर के लिए अप्लाई कर दिया है और बहुत जल्दी नंबर प्लेट लग जाएगा।" बता दें कि मेयर जिस कार से लखनऊ पहुंची थी उसके नंबर प्लेट पर आगे और पीछे महापौर इलाहबाद लिखा था।  

 

 



Created On :   21 May 2018 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story