- Home
- /
- अमरावती: 27 जून की रात ड्यूूटी पर...
अमरावती: 27 जून की रात ड्यूूटी पर तैनात जेल कर्मियों पर गिर सकती है गाज

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य में सबसे सुरक्षित समझे जानेवाले अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह से सोमवार, 27 जून की रात 1 बजे के दौरान तीन कैदी दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे। इस मामले में 27 जून की रात डयूटी पर तैनात कर्मचारियों पर किसी भी समय गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके संकेत कारागृह उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे ने दिए है। उन्होंने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार 27 जून की रात अमरावती जेल के बैरेक नंबर 12 में कैद शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र के बालापेठ निवासी रोशन गंगाराम उईके (23)और सुमित शिवराम धुर्वे(19) तथा रत्नागिरी जिले के नायसी गांव का निवासी साहिल अजमत कालसेकर यह जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे। इस घटना के तत्काल बाद दूसरे दिन जेल उपमहानिरीक्षक स्वाती साठे व उनके अंतर्गत कार्यरत 8 अधिकारियों aका दल अमरावती जेल पहुंचा था। उन्होंने इस घटना से संबंधित जेल के सभी अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद जेल कैदियों के भागने के घटना की जांच के आदेश उन्होंने चंद्रपुर जेल के अधीक्षक वैभव आगे को सौपे थे।
आगे ने अमरावती में चार दिन मुक्काम करने के बाद लगभग 18 जेल कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। यह भी बताया जाता है कि आगे ने जो बयान दर्ज किए थे वह उस घटना की रात जेल में मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर तो बैरेक नं.12 के सामने तैनात सुरक्षागार्ड और सर्कल अधिकारी आदि के थे। पिछले सप्ताह वैभव आगे ने अपने जांच रिपोर्ट जेल उपमहानिरीक्षक स्वाती साठे को सौंपी। इस रिपोर्ट को जेल प्रशासन ने काफी गोपनीयता से रखा है। किंतु जांच अधिकारी आगे की रिपोर्ट आने के बाद कारागृह उपमहानिरीक्षक स्वाती साठे ने विभागीय जांच के निर्देश दिए है। हालाकि जेल प्रशासन ने यह नहीं बताया कि विभागीय जांच किसकी चल रही है। किंतु संकेत मिले है कि 27 जून की रात जो अधिकारी व कर्मचारी डयूटी पर थे। उनकी विभागीय जांच फिलहाल गोपनीय तरीके से चल रही है और जल्द ही इस घटना की रात डयूटी पर तैनात सर्कल अधिकारी समेत कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
Created On :   16 July 2022 4:43 PM IST