Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
15 नवंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 15 Nov 2025 9:44 AM IST

    टैरिफ को लेकर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, अमेरिका ने कॉफी और फलों से हटाया शुल्क

    टैरिफ बम फोड़कर दुनियाभर में बवाल मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब यू-टर्न ले लिया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने खाद्य आयात पर शुल्क में कटौती की है। आइए जानते हैं कि इससे भारत पर क्या असर होगा।

  • 15 Nov 2025 9:36 AM IST

    एशेज सीरीज से पहले ईसीबी ने मार्क वुड की फिटनेस पर दिया अहम अपडेट

    एशेज सीरीज से पहले फैंस के लिए राहत की खबर है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की बाईं हैमस्ट्रिंग से जुड़ी चिंता को दूर कर दिया गया है। हालांकि, वह एहतियातन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पर्थ के लिलाक हिल में होने वाले एकमात्र अभ्यास मैच के आखिरी दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे।

  • 15 Nov 2025 9:30 AM IST

    महाराष्ट्र के बीड जिले में भीषण सड़क हादसा, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

    कोरबा जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र के दो युवकों की महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना महाराष्ट्र के बीड जिले में उस समय हुई, जब सभी मजदूर एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर के पीछे से तेज रफ्तार में जा टकराई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

  • 15 Nov 2025 9:12 AM IST

    श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, 9 लोगों ने गंवाई जान, 29 घायल, सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव

    दिल्ली में हुए धमाके से लोग अब तक उभर नहीं पाए थे कि जम्मू-कश्मीर में भी एक भीषण विस्फोट हुआ है। श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर गुरुवार की रात करीब 11.20 बजे हुए इस धमाके में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, करीब 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त है। बताया जा रहा है कि अमोनियम नाइट्रेट में बड़ा धमाका हुआ है जो जब्त कर के थाने में रखा गया था। 

  • 15 Nov 2025 8:23 AM IST

    बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान

    बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "लोगों ने जंगलराज को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास दिखाकर विकास को स्वीकार किया है। राहुल गांधी वहां मछली पकड़ने गए थे। वोट चोरी का आरोप लगाने वालों को मैं बस इतना ही कहूंगा कि लोगों ने करारा जवाब दिया है... महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है, जिसकी वजह से एनडीए को भारी जीत मिली है।"

  • 15 Nov 2025 8:06 AM IST

    बिहार चुनाव के नतीजे अस्वाभाविक- दीपांकर भट्टाचार्य

    भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद अस्वाभाविक हैं। इसमें 'एसआईआर' के दाग साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पंद्रह साल बाद 2010 के नतीजों की पुनरावृत्ति है, लेकिन ऐसे समय जब नीतीश कुमार सरकार की विश्वसनीयता अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और मोदी सरकार को भी एक साल पहले ही भारी जनसमर्थन का नुकसान उठाना पड़ा, ऐसे में चुनाव परिणाम अविश्वसनीय है। हम नतीजों का गहन विश्लेषण करेंगे और जरूरी सबक सीखेंगे।

Created On :   15 Nov 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story