- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Amdoh, the first gram panchayat (tales of happiness) of the district to get 100 percent covid vaccination!
दैनिक भास्कर हिंदी: आमडोह शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | बैतूल विकासखंड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत आमडोह शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बन गई है। यहां टीकाकरण के लिए पात्र सभी महिला-पुरूषों का टीकाकरण कर लिया गया है। इस ग्राम पंचायत में ग्राम आमडोह सहित नारायणपुर भी शामिल है। दोनों ग्रामों में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश अहमद खान ने बताया कि ग्राम आमडोह की मतदाता सूची में 862 लोग थे। जिनमें से 50 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा मृत हुए लोगों को छोडक़र शेष 812 व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करा दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत के ग्राम नारायणपुर में भी 45 गर्भवती, धात्री महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार, मृत हो चुके एवं ग्राम से बाहर व्यक्तियों को छोडक़र शेष 506 महिला-पुरूषों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवा दिया गया है।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के निर्देशन में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने में प्रमुख रूप से तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री दानिश अहमद खान, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत आमडोह श्री शंकर विश्वास, सचिव श्री विधान पाल, रोजगार सहायक श्री तपन दास एवं टीकाकरण प्रभारी श्री प्रकाश माकोड़े का सहयोग रहा। हाथ में प्लास्टर होने पर भी पहुंचे वैक्सीन लगवाने आमडोह में टीकाकरण केन्द्र पर 65 वर्षीय श्री रामकृष्ण भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उनके बायें हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल फिसल जाने की वजह से उन्हें चोट आई थी। इसके बावजूद भी वे अपने साहस का परिचय देते हुए कोविड टीकाकरण करवाने केन्द्र पर आए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बैतूल के अस्पताल में पूर्व विधायक कवरेती ने लीं अंतिम सांसें
दैनिक भास्कर हिंदी: बैतूल: मन में कोई भ्रम न पालें, करायें सुरक्षित वैक्सीनेशन-पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद
दैनिक भास्कर हिंदी: बैतूल: एक जिला-एक उत्पाद - कुकरू में लगेगा रबड़ी एवं गरम दूध का स्टॉल पर्यटक ले सकेंगे दुग्ध उत्पादों का आनंद
दैनिक भास्कर हिंदी: बैतूल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का बड़ी संख्या में किसानों ने अवलोकन किया