आमला और शाहपुर नगरीय क्षेत्र शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर!

Amla and Shahpur urban areas are moving towards 100% vaccination!
आमला और शाहपुर नगरीय क्षेत्र शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर!
शत-प्रतिशत टीकाकरण आमला और शाहपुर नगरीय क्षेत्र शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर!

डिजिटल डेस्क | बैतूल जिले के आमला और शाहपुर नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को शत-प्रतिशत टीकाकृत किए जाने का कार्य प्रगति पर है।

नगरीय क्षेत्र आमला में सर्वे के अनुसार निवासरत टीकाकरण हेतु पात्र 20554 नागरिकों के प्रथम डोज का टीकाकरण कर दिया गया है। यहां मात्र 813 गर्भवती एवं धात्री माताएं, बीमारी से ग्रस्त अथवा अन्यत्र स्थानों पर गए व्यक्ति टीका लगाए जाने के लिए शेष हैं।

अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में 8886 पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज भी लगाया गया है। इसी तरह जिले की नगर परिषद शाहपुर में भी निवासरत नागरिकों का 98.52 प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया है।

यहां सर्वे के अनुसार वर्तमान में निवासरत 6707 नागरिकों में से 6608 नागरिकों को प्रथम डोज लगा दिया गया है। प्रथम डोज से यहां मात्र 73 व्यक्ति शेष हैं, जबकि 26 लोगों के अन्य स्थानों पर होने की जानकारी है। इस नगर परिषद में 4207 नागरिकों को द्वितीय डोज भी लगा दिया गया है।

Created On :   18 Sept 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story