शादी से इनकार किया तो दी जान से मारने की धमकी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेम संबंध के बाद ब्रेकअप हो जाने के बावजूद आरोपी युवती का पीछा कर घर तक पहुंचा और शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। युवती की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने बुधवार की दोपहर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती व आरोपी अंजिक्य जगताप की पहचान 2021 में हुई थी। दोनों के बीच कुछ महीने तक प्रेम संबंध थे। लेकिन युवती की शादी कहीं ओर जुड़ने से युवती ने ब्रेकअप कर अंजिक्य को दूर रहने के लिए कहा था। लेकिन अंजिक्य बार-बार पीछा कर परेशान किया करता था। बुधवार की सुबह युवती काम से घर जा रही थी। तब आरोपी अंजिक्य जगताप व उसका दोस्त धम्मपाल सवई पीछा कर घर तक पहुंचे। जहां आरोपी अंजिक्य ने युवती को गालीगलौज कर शादी नहीं करने पर धमकाया। युवती थाने पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 April 2023 3:00 PM IST