उत्तर बस्तर कांकेर : अधूरे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को राशि जारी
डिजिटल डेस्क, उत्तर बस्तर कांकेर 23 जुलाई 2020 जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि वर्ष 2016-17 से लेकर 2019-20 के अधूरे प्रधानमंत्री आवास के 7,953 हितग्राहियो को शेष किश्त की राशि 25 करोड़ 26 लाख रूपये जारी कर दिया गया है, जिसमें से वर्ष 2016-17 के 19 हितग्राही, वर्ष 2017-18 के 36 हितग्राही और 2018-19 के 3,654 हितग्राही तथा वर्ष 2019-20 के 4,244 हितग्राहियों को राशि जारी किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों के शेष राशि को सीधे हितग्राहियों को जारी करने के पश्चात् जिला पंचायत सीईओ द्वारा वर्ष 2016-17 से 2019-20 के आवास निर्माण के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिये गये हैं। ़इस वित्तीय वर्ष में कांकेर जिले को 7,000 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य मिला है, जिसके लिए सभी विकासखण्डो के हितग्राहियों का चयन कर पंजीयन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों व आवास समन्वयक को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास बनाने में सहयोग प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवासों में मनरेगा के तहत 95 दिवस रोजगार दिलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गये है उन्हे शासन की अन्य योजनाओं जैसे राशनकार्ड, पेंशन, शौचालय एवं सब्जी हेतु बीज वितरण आदि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे आज गुरूवार को जिले के सभी 07 विकासखण्डो के विकासखण्ड समन्वयक आवास व तकनीकी सहायको की बैठक लेकर वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कुल 18,580 प्रधानमंत्री आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा किया, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2016-17 से 2018-19 में स्वीकृत 14,180 प्रधानमंत्री आवास में से 13,102 आवास को पूर्ण हो गये हैं तथा 1,078 आवास निर्माण प्रगतिरत हैं। सीईओ डॉ. कन्नौजे ने प्रगतिरत सभी प्रधानमंत्री आवास को समय सीमा में पूरा कराने के लिए विकासखण्ड समन्वयक आवास व तकनीकी सहायको को निर्देशित किया। बैठक में जिला समन्वयक मानव विश्वास, ब्लॉक समन्वय तथा कार्यालयीन अधिकारी उपस्थित थे। क्रमांक/969/सुरेन्द्र ठाकुर
Created On :   24 July 2020 2:36 PM IST